बलिया। जिले के सेवायोजन कार्यालय पर लगे भव्य रोजगार मेले में आईटीआई पास 152 बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त करने का अवसर मिला. बड़ी कंपनियों में शुमार लार्सन एंड टर्बो ‘एल एंड टी’ कंपनी ने साक्षात्कार के माध्यम से इनका चयन किया. कंपनी के अधिकारी आत्मा सिंह ने मेले में आए कुल 391 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया और इनमें 152 का चयन किया. ये सभी चयनित अभ्यर्थी इसी 12 मई को अपना योगदान देंगे. सेवायोजन अधिकारी एके पांडेय ने अभ्यर्थियों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि आगे भी इसी तरह अभी और भी रोजगार मेलों का आयोजन होगा. इसमें मनोज सिंह, परमानंद यादव, मुकेश सिंह, अशोक यादव सहित कार्यालय स्टाफ का सहयोग रहा.