सचिव के साथ धक्का मुक्की को लेकर कर्मचारियों ने दिया धरना, आश्वासन पर उठे कर्मचारी

नरही, बलिया. विकासखंड सोहांव के ब्लाक मुख्यालय पर सुबह में कहासुनी के बाद धक्का मुक्की हो गई इस घटना से ब्लाक के कर्मचारी आंदोलित हो गए और कार्य बहिष्कार कर धरने पर बैठ गए.

 

सोहांव ब्लॉक में कार्यरत सचिव तेजबहादुर राम मंगलवार को ब्लाक परिसर में मौजूद थे कि पिपरा कलां गांव के दो लोगों से कहासुनी होने के बाद धक्का मुक्की हो गई.

 

इसके बाद ब्लाक के सभी कर्मचारी लामबंद होकर ताला जड़ दिए और धरने पर बैठ गए तीन घंटे धरना बीतने के बाद जिला विकास अधिकारी राजीत मिश्रा ने पहुंच कर कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि दोषियों पर कार्रवाई होगी.

 

इसके बाद कर्मचारी धरना समाप्त कर दिए इधर सचिव ने नरही थाने में लिखित तहरीर दिया है कि पिपरा कलां गांव के दो युवक आएं मेरे साथ मारपीट करने के बाद जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया.

 

इस संबंध में पिपरा कलां ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजय सिंह बागी ने बताया कि पिपरा कलां गांव का सचिव गांव में आता ही नहीं है.

 

आवास में भी कमिशन मांगता है मारपीट का आरोप बेबुनियाद है कहासुनी हुई थी. नरहीं थाना प्रभारी पन्नेलाल ने बताया की तहरीर मिली है. मामले की छानबीन की जा रही है.
(नरही से विशंभर प्रसाद की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’