आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को 3 महीने से नहीं मिला वेतन, परिवार भुखमरी के कगार पर

मनियर, बलिया। आदर्श नगर पंचायत मनियर के कर्मचारी बृहस्पतिवार को नगर पंचायत कार्यालय पर 3 माह से वेतन न मिलने के कारण धरने पर बैठ गए। कर्मचारियों के समर्थन में मनियर के समाजसेवी सभासद गण व पूर्व चेयरमैन भी धरने पर बैठ गये।

कर्मचारियों का कहना है कि हम लोगों का 3 माह से वेतन नहीं मिल रहा है ।हम लोग नगर पंचायत के ई ओ से वेतन के संबंध में बात कर रहे हैं तो उनका कहना है कि 2 माह के वेतन के लिए फाइल पर संस्तुति कर दिया गया है । चेयरमैन साहब से पूछने पर उनका कहना है कि कोई सिग्नेचर नहीं हुआ है। हम लोगों का परिवार भुखमरी के कगार पर आ गया है ।

 

कर्मचारियों के समर्थन में पूर्व चेयरमैन प्रदीप गुप्ता ,सभासद अमरेंद्र सिंह, सभासद संजीत सिंह, सभासद विनय कुमार सिंह, सभासद अंजनी कुमार सिंह, सभासद प्रतिनिधि कृष्णा, पूर्व सभासद दीपक कुमार सिंह, समाजसेवी विनय कुमार सिंह मिंटू, मंटू सिंह, अर्जुन गुप्ता ,कर्मचारी गण राजकुमार गुप्ता, कर्मचारी गण भानु सिंह, शिवनाथ चौहान, प्रेम सागर गुप्ता, सफाई नायक दुर्गेश यादव, मुन्ना बिजली मिस्त्री, तारकेश्वर गुप्ता ड्राइवर, अफरोज अहमद बिजली मिस्त्री सहित आदि लोग रहे। करीब 2 बजे चेयरमैन भीम गुप्ता नगर पंचायत कार्यालय पर पहुंचे और उन्होंने कहा कि आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का वेतन 2 माह का बकाया है 2 माह का वेतन 3 दिन के अंदर उनके खाते में चला जाएगा और कर्मचारियों के पीएफ खाता खोलने के लिए संबंधित ठेकेदार को कहा जाएगा। इसके बाद कर्मचारियों का धरना समाप्त हुआ।

(मनियर संवाददाता वीरेंद्र सिंह की खास रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’