संचारी रोग के सम्बंध में जागरूकता पर जोर

बलिया। जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारोत ने सोमवार को संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा के सम्बंध में सम्बंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए. प्रथम चरण में यह पखवाड़ा 10 से 25 फरवरी तक चलेगा. जिलाधिकारी ने कहा कि इस अभियान के सम्बंध में जिस विभाग को जो जिम्मेदारी मिली है, उसका निर्वहन पूरी गम्भीरता से करेंगे. माइक्रोप्लान के अनुसार पूरी कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाए. खासकर बच्चों को जागरूक कर उनकी आदतें ऐसी बनाई जाए कि स्व्च्छता के आयामों का पालन करें.
जिलाधिकारी ने कहा कि इस पखवाड़े के सफल संचालन में बेसिक शिक्षा का अहम रोल है. स्कूलों में हाथ धुलवाकर ही खाना खिलाने पर विशेष ध्यान दिया जाए. संक्रामक रोगों के सम्बंध में स्कूलों में बच्चों को जागरूक किया जाए, ताकि वे इससे बचने के तरीकों को अपनाएं. दिव्यांग विभाग, पशुपालन विभाग, नगर विकास, शिक्षा, ग्राम विकास समेत दर्जन भर विभागों को संचारी रोग पखवाड़े से जुड़े उनके दायित्वों का बोध कराया. बैठक में सीएमओ डॉ उमापति दूबे, दिव्यांग कल्याण अधिकारी केके राय, कृषि अधिकारी विकेश पटेल, समाज कल्याण अधिकारी तिलकधारी समेत स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’