सिकन्दरपुर (बलिया)। शिशु मंदिर के प्रांगण में खरीद मंडल के तत्वावधान में आयोजित एक बैठक में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती धूमधाम से मनाई.
इसे भी पढ़ें – स्वदेशी संदेश यात्रा का शुभारंभ बलिया से
कार्यक्रम का शुभारंभ मौजूद लोगों द्वारा उनके चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ. तत्पश्चात वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व के बारे में प्रकाश डालते हुए उन्हें राष्ट्रभक्त बताया. पूर्व मंत्री राजधारी, पूर्व विधायक भगवान पाठक, अशोक कुमार राजभर, लाल यादव, सकलदीप राजभर, माधव प्रसाद गुप्ता, श्रीभगवान चौबे, कन्हैया मिश्र, परमेश्वर प्रजापति, रंजीत राय, डॉ.उमेश चंद, गोबर्धन मधुकर आदि मौजूद थे. अध्यक्षता गणेश प्रसाद सोनी व संचालन राधेश्याम यादव ने किया.
इसे भी पढ़ें – भृगु क्षेत्र में गूंजा स्वदेशी अपनाओ का नारा