नगरा क्षेत्र के तीस गांवों में 36 घंटे से विद्युत आपूर्ति ठप

नगरा क्षेत्र के आसपास के करीब तीस गांवों के लोगों को पिछले दो दिन से बिजली आपूर्ति न होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
नगरा में बिजली उपकेंद्र के कसौंडर फीडर पर 36 घंटे से आपूर्ति ठप है. ग्रामीणों के अनुसार, रात को कुछ देर आपूर्ति मिली, लेकिन वह भी लो वोल्टेज.
इसके चलते, बैरही, लहसनी, परशुरामपुर, इम्लिसिया, बजरिया, अखरही, ताड़ीबड़ा गांव, आकटही, सपही, वीर चंद्रहा, पाल चंद्रहा, निकासी, मलप, घोघा, तियरा हैदरपुर, सरजापुर, कसौंडर, अब्दुलपुर मदारी समेत कुल 30 गांवों के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
ग्रामीणों का आरोप है अन्य फीडरों पर आपूर्ति ठीक नहीं रहती है.  उन्होंने बताया कि पिछले सात दिन से इस फीडर पर आपूर्ति नहीं है. केवल कभी रात में चार से पांच घंटे ही बिजली मिल पाती है.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’