
जन सुनवाई में प्रार्थना पत्र देना भी बेअसर
हल्दी (बलिया)। बेलहरी ब्लाक के बसुधरपाह गावं के पूरब पुलिस चौकी के पास विजय कुमार पाण्डेय के खेत मे बिजली का एक खम्भा लगभग एक साल से झुका हुआ है. खम्भे अब गिरा तब गिरा की स्थिति में है.
खेतों की ट्रैक्टर से जुताई करने मे समस्या होती है. यही नहीं गावं के पूरब ही काली मन्दिर के पास के खेत मे ही दूसरा खम्भा भी झुका है, उसके तार नीचे की तरफ झुके हैं. जिससे खतरा बना रहता है.
बसुधरपाह गांव के बाहर से होते हुऐ ये तार गये हैं. जो इस झुके हुऐ खम्भों की वजह से इधर उधर हो गये है. गांव के सुशान्त कुमार पाण्डेय ने इसकी शिकायत जनसुनवाई पोर्टल पर किया. तो निस्तारण मे बताया गया कि यह मामला विद्युत खण्ड चतुर्थ बलिया से संबन्धित है. यह भी बताया गया कि संबन्धित खण्ड की ईमेल आईडी पर भेज दिया गया है.
सुशान्त ने बताया कि कई दिन हो गये परन्तु संबन्धित विभाग या खण्ड से कोई कारवाई नही किया गया. बताया कि जनसुनवाई के निस्तारण में इंजिनियर से संपर्क करने के लिऐ बताया गया था. जब उनसे सम्पर्क किया गया तो उन्होने कहा कि एसडिओ बैरिया से बात करो और जब एसडीओ बैरिया से संपर्क किया तो उन्होने कहा कि एप्लीकेशन दो फिर बाद मे हम दिखवाते है क्या मामला है.