बिजली विभाग ने 32 उपभोक्ताओं से डेढ़ लाख की वसूली कर 45 उपभोक्ताओं के घरों की बिजली कट की

बांसडीह. बांसडीह क्षेत्र में कोयला की कमी को देखते हुए जहां पर्याप्त मात्रा में बिजली आपूर्ति न होने से एक तरफ बिजली की त्रासदी से लोग परेशान हैं. वहीं दूसरी तरफ विभाग ने डेढ़ लाख वसूली कर उपभोक्ताओं के घरों की अवैध बिजली चलाने के आरोप में बिजली काट दी है.

बांसडीह बिजली विभाग के सब डिविजनल ऑफिसर आर के यादव ने बताया कि शनिवार से विभाग ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है. कहा कि हम जानते हैं कि लोग परेशान हैं बिजली की आपूर्ति रोस्टर के हिसाब से मिल रही है. लेकिन उपभोक्ताओं को भी सोचना चाहिए कि समय से बिल जमा कर दें , अगर कोई विभागीय शिकायत है तो उसे भी अवगत कराया जाय ताकि उसे हम दूर कर सकें. आर के यादव ने कहा कि शनिवार को 45 ऐसे उपभोक्ताओं के बिजली कट की गई हैं जो अवैध रूप से बिजली का उपयोग कर रहे थे. जिन पर 138- B के मुकदमा दर्ज किया गया है. इतना ही नहीं 12 उपभोक्ताओं को रेड नोटिस जारी करते हुए 42 लोगों के बिल रिविजन तथा 32 उपभोक्ताओं से डेढ़ लाख की वसूली भी की गई है. यह अभियान अनवरत चलता रहेगा.

(बांसडीह से रवि शंकर पाण्डेय की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’