बैरिया (बलिया)। नवरात्र में चौबीसों घंटे बिजली आपूर्ति के मुख्यमंत्री के फरमान का बिजली विभाग वालों ने हवा निकाल दिया है. इस नवरात्र के महीने में भी दोपहर को घंटों बिजली की आपूर्ति बंद कर दी जा रही हैं जिससे नवरात्र व्रत करने वालो को घोर असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. इस बाबत बैरिया विद्युत उपकेंद्र के कर्मचारियों से पूछने पर उनका कहना था कि दिघार पावर हाउस से ही अक्सर दोपहर को दो-तीन घंटों के लिए बैरिया विद्युत उपकेंद्र नगर/देहांत, ठेकहा, जयप्रकाश नगर विद्युत उपकेंद्रों पर विद्युत आपूर्ति बंद कर दी जा रही हैं. इस सन्दर्भ में बैरिया विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता रतन लाल से जानकारी प्राप्त करने के लिए उनसे फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, किन्तु उनके द्वारा फोन नही उठाया गया.