बलिया में बदले जाएंगे बिजली के जर्जर तार और पोल

बलिया के बैरिया में जर्जर हाई टेंशन तार टूटने से हुई तीन युवकों मौतों की घटना के बाद पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम की नींद खुली है. बलिया समेत 21 जिलों में जर्जर तार और पोल बदलने के प्रस्ताव पर मुहर लग गई है. इसके लिए एशियन डेवलपमेंट बैंक ने निगम को 641 करोड़ रुपये देने की सहमति जताई है.

 

 

 

जानकारी के मुताबिक देश की छह बड़ी कंपनियों को प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने की जिम्मेदारी दी गई है, वह जिलों में सर्वे शुरू कर चुकी हैं. एक हजार की आबादी वाले 15,334 गांवों के जर्जर तार और पोल बदले जाएंगे. 18 महीने में परियोजना पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है. बलिया में करीब 47 करोड़ रुपये खर्च होंगे, इससे 910 गांवों से गुजरती जर्जर तारों को दुरुस्त किया जाएगा.

 

 

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों ने बताया कि सर्वे पर काम तेजी से चल रहा है. बलिया समेत प्रभावित जिलों से सर्वे रिपोर्ट का इंतजार हो रहा है.

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’