नव सृजित नगर पंचायत बैरिया के 16 वार्डो के लिये निर्वाचक नामावली तैयारी की प्रक्रिया शुरू

Bairiya_gram-Panchayat_700

एसडीएम ने बैठक कर दिये निर्देश

बैरिया(बलिया)। स्थानीय तहसील के सभागार में नगर पंचायत चुनाव हेतु निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए उप जिलाधिकारी अवधेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में बीएलओ की बैठक संपन्न हुई. बैठक में निर्वाचक नामावली के संबंध में 16 वार्ड के कुल 32 बीएलओ को दावे,आपत्ति के बाद निस्तारण आदि के सम्बंध में समझाया गया.


उप जिलाधिकारी बैरिया अवधेश कुमार मिश्रा ने कहां समस्त बीएलओ अपने वार्ड में जाकर आज से ही सूची का प्रकाशन करें. 9 मई से 15 मई के बीच प्रकाशित निर्वाचक नामावली की निरीक्षण के साथ ही दावे-आपत्ति प्राप्त करना है. इसके बाद 16 मई से 19 मई के बीच दावे,आपत्ति का निस्तारण करना है,साथ ही पूरक सूचियों की तैयारी कर लेनी है. इसके बाद 20 मई से 24 मई को पूरक सूची को मूल सूची में शामिल करके मूल सूची का प्रकाशन करना है. इस मौके पर नगर निगम के अधिशासी अधिकारी आशुतोष ओझा, तहसीलदार मिश्री सिंह चौहान,नायब तहसीलदार शशिकांत मणि के अलावे क्षेत्रीय लेखपाल, कानूनगो व समस्त बीएलओ उपस्थित रहें.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’