वाराणसी। 2019 आम चुनाव के क्लाइमैक्स् की कवायद चल रही है. पूर्वांचल में अंतिम दौर का अब चुनावी समर शुरु हो चुका है. अंतिम दो चरणाें में यहां दर्जन भर सीटों पर मतदान होना है. इसके लिए पांच मई से ही दिग्गजों का जमावड़ा पूर्वांचल में होने लगा है. भाजपा, सपा-बसपा के साथ कांग्रेस और क्षेत्रीय दलों की ओर से भी यहां चुनावी मुहिम कुछ ऐसी है जिससे चुनावी गणित दिलचस्प हो गई है.
इसी कड़ी में मंगलवार को गठबंधन की ओर से मायावती, अजीत सिंह और अखिलेश यादव जौनपुर और भदोही में चुनाव प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं. तीनों ही नेता जौनपुर के सरायख्वाजा स्थित विश्वविद्यालय परिसर में दिन के दो बजे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. जौनपुर में गठबंधन प्रत्याशी श्याम सिंह और टी. राम के समर्थन में यह संयुक्त रैली आयोजित की गई है, वहीं यह तीनों नेता भदोही के सरपतहां में दोपहर बाद गठबंधन प्रत्याशी रंगनाथ मिश्र के लिए वोट मांगेंगे.
वहीं दूसरी ओर गाजीपुर में केशव प्रसाद मौर्य और स्वामी प्रसाद मौर्य मुहम्मदाबाद के नोनहरा में बलिया लोकसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह मस्त के पक्ष में सभा को संबोधित करने पहुंच रहे हैं. वहीं प्रदेश के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य भदौरा में भाजपा प्रत्याशी मनोज सिन्हा के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
जबकि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव लालगंज (सुरक्षित) लोकसभा क्षेत्र के पार्टी प्रत्याशी हेमराज पासवान के समर्थन में रोड शो करेंगे. रोड शो जिवली बाजार से सुबह 9 बजे शुरू होकर बरदह, भीरा, बाजार से लालगंज होते हुए मुहम्मदपुर, फरिहा, फूलपुर, अहरौला होते हुए बूढ़नपुर, अतरौलिया तक जाएगा. शिवपाल सिंह यादव अतरौलिया से मंदुरी हवाईपट्टी जाएंगे, जहां से हेलीकॉप्टर से वापस लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे.