भरसौंता निवासी वृद्ध सड़क पार करते समय घायल
हल्दी, बलिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा भरसौंता नयी बस्ती निवासी किशुन पाल (65) पुत्र स्व रामाधार मंगलवार के दिन लगभग 03 बजे इनोवा कार से सड़क पार करते समय घायल हो गए.
आनन फानन में उपस्थित लोग घायल को निजी चिकित्सक के यहाँ ले गये जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया .
-
हल्दी से आतिश की रिपोर्ट