


नगरा,बलिया. नगरा-भीमपुरा मार्ग के चचयां गांव के पास 14 फरवरी की रात बाइक की टक्कर से गंभीर रूप से घायल 62 वर्षीय बुजुर्ग उपचार के दौरान 17 फरवरी की रात में मौत हो गई। नगरा थाना क्षेत्र के नरही निवासी रामजी पांडेय 14 फरवरी को बाइक से किसी कार्य से भीमपुरा थाना क्षेत्र के कसौंडर गांव में गए थे और रात को वापस घर जा रहे थे। वे नगरा-भीमपुरा मार्ग पर चचयां के समीप पहुंचे थे कि सामने से जा रहे किसी अज्ञात बाइक से टक्कर हो गई।

घायल हालत में वह सड़क पर तड़प रहे थे, लोगों ने देखा तो उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा पहुंचाया। गम्भीर स्थिति देख डॉक्टरों ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन उन्हें सदर अस्पताल लेकर गए, वहां से भी चिकित्सको ने उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया। परिजन उन्हें ट्रामा सेंटर वाराणसी लेकर गए। जहां उपचार के दौरान 17 फरवरी की रात में उनकी मौत हो गई।
(नगरा से संतोष द्विवेदी की रिपोर्ट)