बिल्थरारोड (बलिया)। तहसील के सामने बृहस्पतिवार की सुबह 9 बजे गति अवरोधक पार करते समय मोटरसाइकिल सवार अनियंत्रित होकर ट्रक के सामने गिर गया. ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को रौंदते हुए पार कर गया. इस हादसे में 70 वर्षीय वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि 28 वर्षीय एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने वृद्ध के शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया तथा घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया. घायल की गंभीर अवस्था को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
उभांव थाना क्षेत्र के मालेरा गांव निवासी ननकु गोड़ (70) और संतोष ( 28) के साथ मोटर साइकिल से पैसा निकालने के लिए इलाहाबाद बैंक की शाखा चौकिया मोड़ जा रहे थे. अभी वे सब तहसील के सामने ही पहुंचे थे कि कोहरे के कारण बने गतिरोधक दिखाई न देने से गाड़ी के उछलने से ननकू गिर पड़े और उसी समय चौकिया मोड़ की तरफ से आ रहे ट्रक से कुचलने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीँ संतोष को हाथ और सर में गंभीर चोट आई है. दुर्घटना के बाद पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है. ट्रक एक गैस एजेंसी की बतायी जा रही है. बताया जाता है कि सड़क पर बने ब्रेकर के चलते ही बाइक सवार असंतुलित हो गया. पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी है.