बिल्थरारोड (बलिया)। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर शनिवार की देर शाम लगभग 7 बजे गोरखपुर जाने वाली गोदान एक्सप्रेस पर चढ़ते समय प्लेटफार्म से पैर टकराने के बाद ट्रेन के चपेट में आने से एक 47 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. जीआरपी ने मृत व्यक्ति के श्रव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार उभांव थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव निवासी अशोक हरिजन पुत्र समहुत शनिवार को गोरखपुर जाने के लिए गोदान एक्सप्रेस पर चढ़ रहा था, इसी बीच अशोक का पैर नया बन रहे प्लेटफार्म के निकले ईट से टकरा गया और वह नीचे गिर गया. ट्रेन के पहिए के चपेट में आ गया. जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी ने पहुँचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लिया. उसके जेब से मिले पहचान के आधार पर मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी.