
सहतवार(बलिया)। बुधवार की रात क्षेत्र के ग्रामसभा त्रिकालपुर में छत से गिर कर एक वृद्ध की मौत हो गयी.
घटना के सम्बन्ध मे बताया जा रहा है कि ग्राम सभा त्रिकालपुर निवासी मूरती सिह 65 वर्ष बुधवार की शाम को खाना खाकर छत पर सोने चले गये थे. रात मे 12 बजे के करीब उठकर पेशाब करने जा रहे थे कि लड़खड़ा कर छत से गिर गये. जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.