विद्युत स्पर्शाघात से वृद्धा की मौत,परिजन को मिली सहायता

रेवती (बलिया)। शुक्रवार को नगर के वार्ड नं एक निवासिनी 70 वर्षीय एक  वृद्धा की बिजली पोल के स्टे वायर में प्रवाहित करेंट के स्पर्श हो जाने से मृत्यु हो गयी.
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह 10 बजे के करीब मँगरी देवी (70) पत्नी राम कृपाल प्रजापति, किसी काम से घर के कुछ दूरी पर स्थित एक परिवार में जा रही थी. दिनेश शर्मा के घर के पास एक स्टे वायर लगा बिजली पोल है. वृद्धा ज्यों ही इस पोल के पास से गुजरी वायर में उसका हाथ छू गया. करेंट लगते ही वृद्धा जमीन पर गिर गयी. परिवारी लोग उसे तत्काल एक निजी चिकित्सक के यहां ले गये, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. सूचना पाकर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय एवं समाज सेवी अभिज्ञान तिवारी ने मृतका के घर पहुंच घटना की जानकारी प्राप्त की. उधर, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद अन्त्य परीक्षण के लिये भेज दिया. उधर बिजली विभाग के एसडीओ मनिका प्रसाद तथा सीओ बैरिया त्रयम्बक नाथ दूबे द्वारा राम कृपाल प्रजापति (मंगरी देवी के पति) को एक लाख का चेक दिया गया.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’