मझौवां(बलिया)। हल्दी थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर चट्टी (राष्ट्रीय राजमार्ग-31) पर सोमवार की सुबह तड़के बोलेरो की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय भेज दिया.
मिली जानकारी के अनुसार हीरालाल राम (57) निवासी सुल्तानपुर धनबाद झारखंड में कोइलरी में नौकरी करते थे. सुबह वह रोज की भांति टहल रहे थे, तभी बैरिया के तरफ से आ रही बोलेरो ने धक्का मार दी. जिसके बाद जमीन पर गिर कर तड़पने लगे और कुछ ही पल में उनकी सांस रुक गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया वहीं बोलेरो को कब्जे में लेकर थाने ले गई.