बिल्थरारोड (बलिया)। उभांव थाना क्षेत्र के कुण्डैल गांव के काली चौरा के पास मंगलवार को ट्रैक्टर के ट्राली से कुचल कर एक वृद्ध की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया.
जानकारी के अनुसार नगर पंचायत वार्ड नंबर 5 के धोबी टोला के रामशकल कन्नौजिया 65 वर्ष ममरखापुर एक ईंट भट्ठे पर अपने गदहो से ईंट की ढुलाई करते थे. करीब 1 बजे अपने जानवरों को लेकर घर वापस आ रहे थे कि कुण्डैल गांव के काली चौरा के पास तेज रफ्तार आ रहा ट्रैक्टर पीछे से रौंदते हुए आगे निकल गया. जिससे दोनों पैर टूट गया और काफी चोटें आई. आसपास के लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सियर पहुंचाए. चिकित्सकों ने स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. परिजन इलाज के लिए गोरखपुर ले जा रहे थे कि रास्ते में देवरिया पहुंचते पहुंचते मौत हो गई. पुलिस ट्रैक्टर-ट्राली को अपने कब्जे में ले लिया है.