वैवाहिक जीवन के सुखद अर्ध शतक लगाने के बाद नौ सेना के रिटायर्ड आनरेरी लेफ्टिनेंट ने अपनी ही धर्म पत्नी से एक बार फिर वैवाहिक बन्धन में बंध दिया आपसी प्रेम का संदेश
बेटा, बहू, बेटी, दामाद व समाज के मानिन्द लोगों ने दीर्घ सुखद दाम्पत्य जीवन की दी शुभकामनाएं
बैरिया(बलिया)। मानव जीवन में विवाह जीवन का एक हिस्सा है. लेकिन जब उम्र के आखिरी पड़ाव के पूर्व पुर्नविवाह का आयोजन हो तो कौतुहल का विषय होना लाजिमी है. एक ऐसे ही विवाह का आयोजन विकास खण्ड मुरली छपरा के बाजिदपुर गावं के चौहान परिवार मे बुधवार अक्षय तृतिया की शाम हुआ. जिसके सैकड़ो आम से खास लोग साक्षी बने.
पूरी तैयारी के साथ नौ सेना के पूर्व आनरेरी लेफ्टीनेन्ट ने अपनी शादी की 50 वीं सालगिरह को यादगार बनाने के लिए अपनी ही पत्नी से पुर्नविवाह किया. गाजे बाजे के साथ वैदिक मंत्रोचार के बीच शादी सम्पन्न हुई. ग्रामीण अचंल मे यह विवाह कौतुहल व चर्चा का विषय रहा.
जिसके बच्चे जवान, घर में बहू दमाद हो ऐसे महौल मे नौ सेना के आनररी लेफ्टीनेन्ट बाजिदपुर निवासी शिवदयाल सिंह उर्फ मुक्ती सिंह व उनकी पत्नी निर्मला देवी ने शादी की पचासवीं साल गिरह पर पुर्नविवाह कर आधी सदी दाम्पत्य जीवन में परिपूर्ण प्रेम का सन्देश समाज को दिया. दम्पति ने बताया कि प्रेम कभी बूढ़ा नही होता. वैदिक मत्रोंचार के साथ आचार्य पण्डित मनोज दूबे व पण्डित वेदराम दूबे ने पुर्नविवाह सम्पन्न कराया. दोनों दम्पति विवाह को यादगार बनाते हुए शादी समय काफी खुश दिखे. विवाह के दौरान विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह, पूर्व प्रमुख कन्हैया सिंह, वरिष्ठ पत्रकार शिव दयाल पाण्डेय “मनन”, धर्मनाथ सिंह उर्फ सरल, रामधीर सिंह, तेजप्रताप सिंह, मोहन सिंह, पप्पू सिंह, अरूण पाण्डेय, सन्तोष सिंह, कृष्णा सिंह, वीरेन्द्र सिंह, सुरजीत सिंह, अमर सिंह, सुनिल सिंह सहित सैकड़ो लोग पुर्नविवाह के साक्षी बने.बड़ो ने आर्शिवाद भी दिया. शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा रहा.