जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के आठवें स्थापना दिवस पर हुए विविध कार्यक्रम

डॉ. रुचिका मिश्रा की पुस्तक 'भारत छोड़ो आंदोलन और गोरखपुर' का लोकार्पण
21 हजार दीपों से जगमगाया विश्वविद्यालय परिसर
जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के आठवें स्थापना दिवस पर हुए विविध कार्यक्रम
मेरा लक्ष्य पवित्र संकल्प दृढ़-कुलपति
डॉ. रुचिका मिश्रा की पुस्तक ‘भारत छोड़ो आंदोलन और गोरखपुर’ का लोकार्पण

 

बलिया .जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया के आठवें स्थापना दिवस के अवसर पर शुक्रवार को विश्वविद्यालय सभागार में ‘विकसित भारत@ 2047 में विश्वविद्यालय का योगदान एवं स्वरूप’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया.

मुख्य अतिथि उमाशंकर सिंह, विधायक, रसड़ा ने कहा कि विद्यार्थियों को हतोत्साहित होने की नहीं बल्कि सही दिशा में काम करने की जरुरत है. संस्कार और अनुशासन से विद्यार्थी जीवन में सफल जरूर होंगे. सही दिशा में कदम बढ़ाने से आप जीवन में सफल जरूर होंगे.

अति विशिष्ट अतिथि श्रीराम तिवारी, डी. जी. पी. (से. नि.),आंध्र प्रदेश ने कहा कि आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों की पुनर्स्थापना से ही भारत के विकास होने की सम्भावना साकार हो सकती है . गुरुकुल परम्परा में जाति- पांति का बंधन नहीं था. वहाँ विद्यार्थी के व्यक्तित्व विकास पर विशेष ध्यान दिया जाता था.

विशिष्ट अतिथि प्रो. लल्लन जी सिंह, पूर्व कुलपति, हेमवती नंदन बहुगुणा, के. विवि ने कहा कि के स्थापना दिवस पर हमें संकल्प लेना चाहिए और विद्यार्थियों को बेहतर से बेहतर शिक्षा प्रदान करनी चाहिए. शैक्षणिक संस्थान विद्यार्थियों को ऐसी shiksha दें कि विद्यार्थी राष्ट्र के निर्माण में अपनी भूमिका का बेहतर निर्वहन कर सकें.

डॉ. रुचिका मिश्रा की पुस्तक 'भारत छोड़ो आंदोलन और गोरखपुर' का लोकार्पण

अध्यक्षीय उद्बोधन में कुलपति प्रो.संजीत कुमार गुप्ता ने कहा कि नकारात्मक ऊर्जा को त्यागना और सकारात्मक रूप से आगे बढ़ना ही हमारा लक्ष्य होना चाहिए. लक्ष्य पाने का मार्ग भी पवित्र होना चाहिए. हमारा लक्ष्य विश्वविद्यालय को आगे बढ़ाना है. मेरा लक्ष्य भी पवित्र है और संकल्प भी दृढ़ है.

उन्होंने कुलाधिपति श्रीमती आंनदी बेन पटेल के सन्देश को प्रेषित किया और कहा कि माननीया के निर्देशन में उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालय तरक्की कर रहे है . उन्होंने बताया कि कुलाधिपति के निर्देशन मे. प्रदेश के विश्वविद्यालयो में ग्रेड रैंकिंग मे सुधार हो रहा है जो कि आपके दूर दृष्टि का परिणाम है .

डॉ. रुचिका मिश्रा की पुस्तक 'भारत छोड़ो आंदोलन और गोरखपुर' का लोकार्पण

इस अवसर पर डॉ. रुचिका मिश्रा की पुस्तक ‘भारत छोड़ो आंदोलन और गोरखपुर’ का लोकार्पण भी हुआ. इस अवसर पर विवि की विजेता कबड्डी टीम तथा दीक्षांत सप्ताह के विजेताओं व संयोजकों को सम्मानित भी किया गया. कार्यक्रम का संचालन डाॅ. प्रमोद शंकर पाण्डेय, धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव एस. एल. पाल ने किया.

डॉ. रुचिका मिश्रा की पुस्तक 'भारत छोड़ो आंदोलन और गोरखपुर' का लोकार्पण

सांस्कृतिक संध्या के अंतर्गत भजन, गजल और ‘अश्वथामा हत:’ नाटक आदि कार्यक्रमों का मंचन हुआ. सोनू, काशी ठाकुर, अभय कुशवाहा आदि ने प्रस्तुति दी. संचालन डाॅ. रजनी चौबे ने किया.

डॉ. रुचिका मिश्रा की पुस्तक 'भारत छोड़ो आंदोलन और गोरखपुर' का लोकार्पण

स्थापना दिवस के दीपोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हिमाचल यादव, कोषाधिकारी, बलिया, विशिष्ट अतिथि प्रो.आर.एन.मिश्रा, प्राचार्य, श्री मुरली मनोहर टाउन पी.जी .कालेज, बलिया विशिष्ट अतिथि प्रो. बी.एन.पांडेय, प्राचार्य, सतीश चंद्र कालेज एवं प्रो.अशोक कुमार सिंह, प्राचार्य कुंवर सिंह पी.जी. कालेज बलिया रहे. इस अवसर पर प्रो. साहेब दूबे, प्रो. अखिलेश राय, प्रो. जैनेंद्र पाण्डेय, डॉ.पुष्पा मिश्रा, डॉ.अजय चौबे, डॉ.प्रियंका सिंह एवं विवि परिसर एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहे.

  • विश्वविद्यालय परिसर से विनय कुमार की रिपोर्ट

 

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’