बलिया। पूर्वांचल उद्योग व्यापार मंडल की बैठक रविवार को महावीर घाट स्थित कार्यालय पर हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी विधानसभा चुनाव 2017 के दौरान पूर्वांचल उद्योग व्यापार मंडल किसी भी दल का समर्थन नहीं करेगा. मई माह में पूर्वांचल उद्योग व्यापार मंडल का स्थापना दिवस मनाया जाएगा. इस दौरान मंडल के 10 पदाधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा.
बैठक में नगर बलिया व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद के लिए शत्रुघ्न पांडेय उर्फ रोहित पांडेय व महामंत्री पद के लिए मदन जी वर्मा तथा उपाध्यक्ष पद पर मोहम्मद तारीक को मनोनीत किया गया.
रसड़ा इकाई के अध्यक्ष पद पर सोनू सिंह को तथा महामंत्री पद पर जनार्दन यादव तथा उपाध्यक्ष नृपेंद्र सिंह बघेल को मनोनीत किया गया. पूर्वांचल उद्योग व्यापार मंडल के संस्थापक अध्यक्ष दीपचंद्र चौरसिया ने मनोनीत पदाधिकारियों को ढेर सारी शुभकामनाएं दी. संगठन को मजबूत बनाने पर जोर देते हुए उन्होंने पदाधिकारियों को दायित्वों का बोध कराया. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार वर्मा एडवोकेट ने किया. बैठक को मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रहरि, बद्री प्रसाद कश्यप, शिवकुमार तिवारी, श्याम नारायण वर्मा, तारकेश्वर वर्मा, नकुल चौबे, संतोष कुमार गुप्ता, राजेश गुप्ता, महाजन सदानंद गुप्त, विवेक कुमार गुप्ता, मंगलदेव चौबे, मंगल पांडेय, बागी डॉ शंभुनाथ प्रसाद, दिनेश गुप्ता, परशुराम चौरसिया, कन्हैया गुप्ता गुड्डू, अजय गुप्ता, राघवेंद्र सिंह आदि ने संबोधित किया. संचालन पूर्वांचल उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री संतोष कुमार गुप्ता ने किया.