बैरिया (बलिया)। द्वाबा संस्कृत प्रचार समिति बैरिया के प्राचार्य अरविंद शास्त्री के अनुसार इन दिनों बंदरों के आतंक से महाविद्यालय में पठन-पाठन बुरी तरह प्रभावित हो गया है.
आतंक इस कदर है कि कक्षा में घुसकर एक बंदर ने पढ़ रहे छात्र ब्रजेश चौहान को बुरी तरह से काट कर घायल कर दिया. जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पर कराया गया. यही नहीं, क्षेत्र के त्रिलोकी प्रजापति, अवधेश गिरी को भी घायल कर दिया और कुछ ही दिन पहले श्यामलाल पासवान को तो छत से धक्का देकर गिरा दिया, जिससे उनकी मृत्यु हो चुकी है. इस कारण महाविद्यालय का पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है. इस संदर्भ में विद्यालय प्रशासन ने उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया है.