सुखपुरा(बलिया)।भाजपा के वरिष्ठ नेता अमला सिंह 80 का निधन उनके पैतृक आवास पर करिहरा में शनिवार की सुबह हो गया. अमला सिंह 15 मई से भागवत कथा सुन रहे थे. रविवार को पुर्णाहुति थी. इसी बीच शनिवार को कथा सुनते समय उनको दिल का दौड़ा पर गया. परिजन उनको जिलाचिकित्सालय लेकर गये. जहाँ डाक्टरों ने उनको मृत बताया. स्वर्गीय अमला सिंह अपने पीछे चार पुत्र छोड़ गए है. निधन की सुचना पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री स्वतन्त्र प्रभार उपेंद्र तिवारी ने उनके अवास पर पहुच शोक संवेदना व्यक्त किया. श्री तिवारी ने कहा कि अमला सिंह जी हमारे मार्ग दर्शक थे. उनका चले जाने से पार्टी खे लिये अपूरणीय क्षति है. इस दौरान सुरेंद्र सिंह अध्यापक, भाजपा जिला अध्यक्ष विनोद शंकर दुब्बे,अनिल सिंह,अनूप सिंह,छोटू सिंह,विनोद सिंह,शिवानन्द दुबे,आदि लोग रहे.
One Reply to “भागवत कथा श्रवण के दौरान भाजपा नेता को दिल का दौरा, निधन, पुछार करने पहुचे मंत्री उपेन्द्र”
Comments are closed.
अमला सिंह की क्षति दल एक अपूर्णीय क्षति हैं।इसे भरा नहीं जा सकता।भगवान गतात्मा को शान्ति प्रदान करे।