रसड़ा(बलिया)। कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक उपजिलाधिकारी ज्ञानप्रकाश यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. बैठक में दुर्गा पूजा एवं रामलीला सकुशल सम्पन्न कराने की रणनीति तैयार की गयी. सदस्यो साफ़ सफाई बिजली पानी व सुरक्षा के साथ साथ मूर्ति विसर्जन के लिये बने गढ्ढे में पानी की समस्या को उठाया. उपजिलाधिकारी ने आपसी सौहार्द्र के साथ त्यौहार मनाने का आह्वान किया. कहा की समस्याओं को तत्काल हल किया जायेगा.
क्षेत्राधिकारी केपी सिंह ने कहा कि छोटी से छोटी घटनाओं पर पुलिस को तत्काल सूचना दें. सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी नहीं आने दी जायेगी.
चेयरमैन प्रतिनिधि वशिष्ठ नारायण सोनी ने कहा की पेयजल एवं साफ़ सफाई सहित अन्य सुविधाएं सुचारू रूप से दी जायेगी.
इस मौके पर कोतवाल ज्ञानेश्वर मिश्रा, एसआई सुरेन्द्र नाथ सिंह, एसआई धर्मेन्द्र कुमार, जेई श्यामअवध यादव, देवेश तिवारी, अंजनी तिवारी, गोपालजी सोनी, अविनाश सोनी, हरिन्द्र यादव, उद्धव सिंह, मनौवर अली, प्रदीप गुप्ता, त्रिलोकी सोनी, आदि लोग उपस्थित रहे.