रसड़ा में अज्ञात कारणों से झोपड़ी में लगी आग, सारा सामान जल कर राख

रसड़ा में अज्ञात कारणों से झोपड़ी में लगी आग, सारा सामान जल कर राख

बलिया. रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के शहबाजपुर नवापुर गांव में शनिवार की देर रात हरि नारायण राम के रिहायशी झोपड़ी में आग लगने से नगद व‌ अनाज कपड़े सात बकरी सहित हजारों रुपए के समान के साथ सब कुछ जलकर खाक हो गया.

रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के शहबाज पुर नवापूरा गांव निवासी हरिनारायण राम अपने परिवार के साथ रोजमर्रा के तरह मजदूरी करने के बाद शनिवार की रात को घर में खाना पीना कर अपने परिवार के साथ अपने रिहायशी झोपड़ी में जाकर सो गया.

शनिवार की आधी रात को अज्ञात कारण उसकी रिहायशी झोपड़ी धू धू करके जलने लगी झोपड़ी में सात बकरियां थी. सभी बकरियां जलकर दम तोड़ दिया था और उसमें रखे नगद पांच हजार गेहूं, चावल, कपड़ा, चांदी के कुछ जेवर पायल बिछीया रखे हुए थे शनिवार की आधी रात लगभग 11,30 रिहायशी की झोपड़ी में आग लग गई.

आग इतनी भयंकर थी कि सभी बकरी सहित समान अनाज कपड़ा नगद चांदी के कुछ जेवर जलकर मिट्टी में मिल गए गांव वालों ने किसी तरह इस कड़ाके ठंड में आग पर काबू पाना चाहा लेकिन आग इतनी भयंकर रूप ले लिया था की सभी सामान मजदूर का जलकर खाक हो गया.

हरिनारायण का एक पुत्र सुनील कुमार दिल्ली में मजदूरी का काम करता था यह परिवार आज से पूरे परिवार खुले आसमान के नीचे आ गए हैं.

  • बलिया से आशीष दुबे की रिपोर्ट

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’