बलिया/आजमगढ़। आजमगढ़ में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए शनिवार को कई रूट का डायवर्जन भी किया गया है. जिसके अनुसार अंबेडकरनगर की तरफ से आने वाली गाड़ियां देउरपुर बाजार से महाराजगंज, बिलरियागंज, आजमगढ़ होते हुए मऊ, बलिया, गोरखपुर, गाजीपुर के लिए प्रस्थान करेंगी. बलिया, मऊ, गाजीपुर, गोरखपुर, आजमगढ़ से जाने वाली गाड़ियां भंवरनाथ से जुनैदगंज, बिलरियागंज, महाराजगंज से देउरपुर अतरौलिया होते हुए अंबेडकर नगर फैजाबाद लखनऊ के लिए प्रस्थान कर सकेंगी. अंबेडकर नगर से जौनपुर जाने वाली गाड़ियां बुढ़नपुर, अहरौला, फूलपुर होते हुए जौनपुर जा सकेंगी. सरायमीर व मोहम्मदपुर से आने वाली गाड़ियां फरिहा से चेक पोस्ट रानी की सराय होते हुए अपने गंतव्य स्थान को जाएंगे.
इधर से जाएंगे रैली में जाने वाले वाहन
सरायमीर व मोहम्मदपुर की ओर से रैली में जाने वाली गाड़ियां निजामाबाद होते हुए मंदोरी को जाएंगी. जौनपुर व सरायमीर की ओर से रैली की गाड़ियां फरिहा, निजामाबाद, तहबरपुर से मंदुरी जनसभा स्थल पहुंचेंगी. बलिया, मऊ, गाजीपुर व आजमगढ़ शहर की रैली की गाड़ियां बैठौली, हाफिजपुर, जुनैदगंज, भंवरनाथ से होते हुए मंदिर रैली सभा स्थल पर जा सकेंगी.