नगरा, बलिया. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा पर दो चिकित्सकों की आपसी खींचतान व विवाद का खामियाजा यहां की जनता को भुगतना पड़ रहा है. यही स्थिति समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की भी है. आशा कार्यकर्ताओं का पारिश्रमिक बाकी है वहीं अस्पताल के सभी आवश्यक कार्य ठप पड़ गए हैं. नगरा पीएचसी पर प्रभारी चिकित्साधिकारी का प्रभार डा. त्रिलोकीनाथ यादव के जिम्मे था.
मुख्य चिकित्सधिकारी के निर्देश पर यहां पहले रह चुके डा. सर्वेश कुमार गुप्त ने 29 अक्टूबर को नगरा में कार्यभार ग्रहण कर लिया. सीएमओ द्वारा डा. टी एन यादव का स्थानान्तरण शिवपुर दीयर गंगापार कर दिया गया। डा टीएन यादव ने डा. सर्वेश गुप्ता को न तो चार्ज का हस्तानांतरण किया न ही यहां से रिलीव ही हुए.
डा. एस के गुप्ता ने बताया कि मेरा स्थानांतरण सोनाडीह से नगरा पीएचसी के लिए कर दिया गया है. कार्यभार तो ग्रहण कर लिया हूं. प्रभार का हस्तानांतरण नहीं हुआ है. डा. टी एन यादव ने बताया कि मुख्य चिकित्साधिकारी के बाहर होने के कारण प्रभार सौंप नहीं पा रहा हूं. उनके जनपद मुख्यालय पर आते ही स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.
(नगरा से संबंधित संतोष द्विवेदी की रिपोर्ट)