आग लगने से झोपड़ी सहित एक खोप व उसमे रखे गेहूं जलकर राख

सिकंदरपुर, बलिया. काजीपुर गांव में सोमवार देर शाम को अज्ञात कारणों से लगी आग झोपड़ी सहित एक खोप व उसमे रखे गए गेहूं जलकर राख हो गए।

 

जानकारी के अनुसार ओमप्रकाश तुरैहा के घर के लोग बाजार में सब्जी बेचने में लगे हुए थे कि उनके घर पर अज्ञात कारणों से आग लग गई। वे अपना दुकान छोड़कर के घर पर जाकर देखा कि उनके घर में आग लगा हुआ है दो झोपड़ी सहित एक खोप उसमें रखा गया गेहूं 20 कुंटल जलकर राख हो गया। गांव वालों की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद से आग को बुझाया गया।

 

इस दौरान भूसा उसमें रखा गया 20 कुंतल अनाज जलकर राख हो गया। तब उनके परिवार के लोग छाती पीट-पीटकर रोने लगे कि मेरा साल भर का मेहनत बेकार हो गया।

(सिकंदरपुर संवाददाता संतोष शर्मा की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’