जिसे डूबा समझ कर घर में छाई थी उदासी उसे सकुशल देख तैर गई खुशहाली

सुरहा ताल में मछली पकड़ने गए युवक की नाव आंधी के झोंके के साथ दूर जाकर उलट गई थी

बांसडीह(बलिया)। सुरहा ताल में मछली मारने गए जिस व्यक्ति को आई आंधी के चलते ताल में डूबा जान कर उसके शव की तलाश की जा रही थी, चालीस घंटे बाद वह व्यक्ति सकुशल अपने घर पहुंचा. उसे सकुशल जीवित देख परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई.

सुरहा ताल मे गुरुवार को मछली मारने गये मैरीटार निवासी नेपाल बिंद पुत्र दलाल बिंद तेज आंधी की चपेट में आ गया और लापता हो गया. परिजन उसके डूबने की आशंका से परेशान थे. इसकी सूचना शुक्रवार को परिजनों ने पुलिस को भी दी. इस पर सक्रिय प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस व स्थानीय स्तर से तथा गोताखोरों के माध्यम से सुरहा ताल में तलाश शुरू करा दी. उधर आंधी के दबाव में फंसी नेपाल बिंद की नाव भीखपुर गांव के सामने जलकुंभी मे फंसकर उलट गई थी, तथा वह भी जलकुम्भी के जंजाल में फंस गया था. वह किसी तरह ताल में के जलकुंभी को हटा कर पहले खुद को निकला और फिर तीन बजे के बाद नाव भी बाहर निकाल लिया तब नाव लेकर घर आया. घर आये नैपाल को देख गांव घर वालो का खुशी का ठीकाना नहीं रहा. दरवाजे पर लोगों की भीड़ लग गयी.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE