आपको बता दें दरसल मामला नवीन सरकारी मंडी का है, जहां मंडी परिषर में कई सालों से आतंक मचाए छुट्टा पशु सांड और भैंस ने आपस मे झगड़े झगड़ते मंडी परिसर में सब्जी खरीदने आई महिला पर हमला कर दिया जिससे महिला की मौत हो गई.
वही मंडी में फल सब्जी के थोक विक्रेता मंडी में घूम रही आवारा छुट्टा पशु भैंस साड़ के आतंक से परेशान और भयभीत हैं. इनका कहना है कि कुछ लोगों द्वारा अपनी भैंस व पशुओं को मंडी परिसर में चरने के लिए छोड़ देते हैं जिसके वजह से आए दिन यहाँ भैंस और सांड आपस में झगड़ा करते रहते हैं.
पूर्व में भी कई लोग अति गंभीर रूप से चोटिल हो चुके हैं. मंडी के व्यापारियों का कहना कि हमने लगातार कई महीनों से मंडी सचिव को इस समस्या से अवगत कराएं है, लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई जिसकी देन है कि आज एक महिला की मौत हो गई .
आज दिन हमें इन छुट्टा पशुओं के भय से भयभीत रहते हैं. यह पशु लोगों पर हमले के साथ-साथ मंडी परिसर में रखें खाने-पीने के सामानों को भी नुकसान पहुंचाते हैं. हम चाहते हैं कि इस मामले में त्वरित कार्रवाई कर महिला के मौत के जिम्मेदार पशुओं के स्वामियों पर FIR दर्ज कर कार्रवाई की जाए जिससे कि दुबारा वह इस मंडी परिसर में पशुओं को ना छोड़े और हम मंडी परिषद में भय मुक्त हो सके .
बलिया से ओम प्रकाश पाण्डेय के रिपोर्ट