सिकन्दरपुर (बलिया). भीषण गर्मी का सीजन शुरू होते ही क्षेत्र में अगलगी की घटनाओं में दिन पर दिन बढ़ोतरी होती जा रही है. समूचे क्षेत्र में अग्निशमन केंद्र ना होने की वजह से आग पीड़ितों व किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. क्षेत्र के सिकन्दरपुर बालूपुर मार्ग पर स्थित गांगकिशोर चट्टी के समीप सोमवार की दोपहर अज्ञात कारणों से लगी आग में गेहूं व अरहर के लगभग 200 बोझा जलकर नष्ट हो गया.
मिली जानकारी के अनुसार गांग किशोर चट्टी के समीप सोमवार की दोपहर अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिसमें राजकुमार वर्मा निवासी गांग किशोर का 100 बोझा अरहर, यमुना वर्मा निवासी गांग किशोर का 60 बोझा गेहूं व उमाशंकर गुप्ता निवासी गांग किशोर का 40 बोझा गेहूं खेत मे ही जलकर राख हो गया.लोगों की माने तो फसलों को काटकर तथा बोझा बांधकर खेत में ही रखा हुआ था.
ग्रामीणों की घंटों मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका.आग किन कारणों से लगी इसका पता नहीं चल पाया हैं.
सिकंदरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट