सख्ती के चलते 339 में 141 छात्र परीक्षा छोड़े

सिकंदरपुर (बलिया)। तहसील क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों पर बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा सुचारु रूप से चल रही हैं. इस दौरान अधिकारियों द्वारा परीक्षा केंद्रों पर अचानक पहुंचकर निरीक्षण का काम जारी है. वैसे  तो तहसील के कतिपय केन्द्रों पर जमकर  नकल की गंगा बह रही है, जबकि कुछ केंद्रों पर कड़ाई के चलते परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा छोड़ने का क्रम जारी है.

शनिवार को भी उप जिलाधिकारी अनिल कुमार चतुर्वेदी ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र के निरीक्षण के समय बालिकाओं की परीक्षा के दौरान महिला कक्ष निरीक्षक व आंतरिक निरीक्षक न होने पर अपत्ति जताई. साथ ही अगली परीक्षा के दौरान अनिवार्य रूप से महिला निरीक्षक की ड्यूटी लगाने का निर्देश दिया.

माल्दह प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र के मातेश्वरी सोनकली देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चंदाडीह केंद्र पर कड़ाई के चलते हाई स्कूल के 141 परीक्षार्थी परीक्षा छोड़ चुके हैं. केंद्र व्यवस्थापक मनोज कुमार मिश्र ने बताया कि इस केंद्र पर कुल 339 परीक्षार्थी पंजीकृत है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’