बारिश में पानी की निकासी न होने से जलभराव के कारण पूरी सड़क तालाब में तब्दील

बैरिया.बलिया. स्थानीय नगर पंचायत की सड़के बुधवार को हुई पहली ही बारिश में पानी का निकास न होने से जलभराव के कारण पूरी सड़क तालाब में तब्दील हो गयी है. जिससे उन रास्तों से होकर जाने वाले राहगीरों और दो पहिया वाहन चालकों को दुष्वारियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही नगर पंचायत वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

 

स्थानीय लोगों द्वारा बार बार अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को पत्रक देने के बाद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जिससे लोगों में नाराजगी है.

 

बारिश का पानी सड़कों पर भरने से सबसे अधिक समस्या स्कूल जाने वाले बच्चों और राहगीरों को हो रही है. बारिश के पानी का निकास नहीं होने से मोहल्ले में जलभराव की समस्या बनी हुई है. जिससे मोहल्ले में मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है. और संक्रामक रोगों के फैलने की आशंका प्रबल हो गयी है. उधर इस संबंध में नगर पंचायत प्रशासन से सम्पर्क किया गया तो नगर पंचायत अधिशासी अधिकार का फोन नहीं उठा.

(बैरिया से शशि सिंह की रिपोर्ट)

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’