बलिया। महाराजा बली की धरती बलिया में ऐतिहासिक ददरी मेला के भारतेन्दु हरिश्चंद्र मंच पर आदिवासी गोंड़ऊ नृत्य सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन नगर पालिका परिषद बलिया द्वारा 11 दिसम्बर मंगलवार को अपरान्ह दो बजे से आयोजित किया गया है. जिसमें जिले भर के दर्जनों गोंड़ऊ नृत्य की टीमें भाग लेगी. इसकी जानकारी अरविंद गोंडवाना ने देते हुए कहा कि उक्त गोंड़ऊ नृत्य सांस्कृतिक प्रतियोगिता में बलिया जिले के आदिवासी जनजाति गोंड, खरवार हजारों की संख्या में भाग लेंगे.