इलाहाबाद। इलाहबाद हाईकोर्ट में सोनभद्र की दुद्धी व ओबरा विधानसभा सीट को जनजाति के लिए आरक्षित घोषित करने को चुनौती दी गई है. कोर्ट ने केंद्र व चुनाव आयोग से इस बाबत जानकारी मांगी है. सुनवाई 24 जनवरी को होगी. लेप्स हो चुके 2013 के अध्यादेश के सहारे 4 जनवरी 2017 को बिना कानून के आरक्षित यह सीट इससे पहले अनुसूचित व सामान्य की थी. न्यायमूर्ति वीके शुक्ल तथा न्यायमूर्ति संगीता चंद्रा की खंडपीठ ने अनुसूचित जाति के चन्द्र मनि प्रसाद की याचिका पर यह आदेश दिया है.