दुद्धी व ओबरा विधानसभा सीट पर हाईकोर्ट में सुनवाई 24 को

इलाहाबाद। इलाहबाद हाईकोर्ट में सोनभद्र की दुद्धी व ओबरा विधानसभा सीट को जनजाति के लिए आरक्षित घोषित करने को चुनौती दी गई है. कोर्ट ने केंद्र व चुनाव आयोग से इस बाबत जानकारी मांगी है. सुनवाई 24 जनवरी को होगी. लेप्स हो चुके 2013 के अध्यादेश के सहारे 4 जनवरी 2017 को बिना कानून के आरक्षित यह सीट इससे पहले अनुसूचित व सामान्य की थी. न्यायमूर्ति वीके शुक्ल तथा न्यायमूर्ति संगीता चंद्रा की खंडपीठ ने अनुसूचित जाति के चन्द्र मनि प्रसाद की याचिका पर यह आदेश दिया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’