–दुबहड़ पुलिस के तत्परता से गैंगेस्टर ऐक्ट का वांछित गिरफ्तार
दुबहर। पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के दिशा निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक तथा क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दुबहड पुलिस ने थाना प्रभारी राजेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में सोमवार को गैंगस्टर एक्ट के एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
थाना प्रभारी दुबहड़ राजेश कुमार मिश्र सहित हमराही फोर्स द्वारा मुखबिर की पक्की एवं सटीक सूचना पर गैंगेस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त बिट्टू जायसवाल पुत्र रविन्द्रनाथ जायसवाल निवासी- तरवा बेलउझा, थाना- हलधर पुर, जनपद- मऊ को दुबहड़ थाना अंतर्गत बुल्लापुर चट्टी से सोमवार के दिन सुबह में गिरफ्तार किया गया।
उक्त अभियुक्त थाना कोतवाली नगर के मु•अ•सं•- 501/2022 धारा 2/3 (1) उ•प्र• गंगेस्टर एक्ट में वांछित था। थाना दुबहड़ द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए अभियुक्त को न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया।
गैंगस्टर एक्ट के अपराधी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दुबहड़ राजेश कुमार मिश्रा सहित राहुल सरोज, विमलेश पटेल, सुरेंद्र कुमार एवं आशीष कुमार पाण्डेय आदि रहे।