रेलवे संरक्षा के लिए सामान्य और सहायक नियम पुस्तक का डीआरएम ने किया लोकार्पण

बलिया/वाराणसी. मंडल रेल प्रबंधक,वाराणसी रामाश्रय पाण्डेय ने 04 मार्च को संरक्षा के लिए महत्वपूर्ण सामान्य और सहायक नियम पुस्तक के तृतीय संस्करण का विमोचन किया. इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) एस.पी.एस.यादव,अपर मंडल रेल प्रबंधक(इन्फ्रास्ट्रक्चर) ज्ञानेश त्रिपाठी,अपर मंडल रेल प्रबंधक(प्रशासन) राहुल श्रीवास्तव,वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक बलेंद्र पॉल एवं वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक(सामान्य) ए.के.सक्सेना उपस्थित थे.

सामान्य और सहायक नियम पुस्तक के तृतीय संस्करण का विमोचन के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय ने बताया कि यह सामान्य और सहायक नियम पुस्तक गाड़ी संचालन से संबंधित सभी कर्मचारियों के लिए एक महत्वपूर्ण अभिलेख है. नया संस्करण 2021 द्विभाषी (हिंदी / अंग्रेजी) रूप में जारी किया जा रहा है, जो कर्मचारियों के लिए विभिन्न नियमों की मूल भावना को सरलता से समझने और स्मरण रखने में अत्यन्त सुविधाजनक होगा. सामान्य एवं सहायक नियम पुस्तक का मुद्रण पिछली बार वर्ष 2000 में किया गया था. तब से लेकर अब तक अनेक परिवर्तन हुए हैं और 22 शुद्धि पर्चियाँ जारी की गयी हैं.

सामान्य एवं सहायक नियम पुस्तक 2021 में अब तक जारी किए गए सभी इस नियम पुस्तक के प्रस्तुत पुस्तक (2021 संस्करण) में समावेश है.
पूर्वोत्तर रेलवे का प्रत्येक कर्मचारी सहायक नियमों और विशेष अनुदेशों के पालन के लिए उतना ही प्रतिबद्ध है जितना साधारण नियमों के पालन के लिए.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’