स्टेशन की सफाई व्यवस्था पर फटकार लगायी डीआरएम ने

रसड़ा : रेलवे स्टेशन के विशेष निरीक्षण यान से पहुंचे मंडल रेल प्रबंधक बीके पंजियार ने शुक्रवार को स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया. सफाई व्यवस्था से नाखुश डीआएम ने अपने मातहतों को जमकर फटकार लगाई.

रेलवे स्टेशन पर पूर्वोत्तर रेलवे के सलाहकार नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने उनका स्वागत किया. निरीक्षण के प्रवेश मार्ग को चौड़ा कर टू-वे करने और टिकट खिड़की के बाहर शेड लगाने का निर्देश दिया. साथ ही, लखनेश्वर डीह की विस्तृत जानकारी के लिए एक बोर्ड लगाने भी कहा.

उन्होंने स्टेशन की टिकट खिड़की और रिकार्डो के रख रखाव का निरीक्षण कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

डीआरएम का यह दौरा जनवरी में महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे के दौरे से जोड़कर देखा जा रहा है. लोगों को उम्मीद है कि जीएम के आने से रसड़ा स्टेशन की समस्याएं दूर होंगी. साथ ही, स्टेशन अपग्रेड किया जाएगा.

इस मौके पर स्टेशन अधीक्षक सुरेन्द्र राम, वाणिज्य उप निरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह, त्रयम्बक त्रिपाठी आदि अधिकारी मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’