कानून जानने के लिए शिक्षित होना जरूरी

बांसडीह: अपराध करने वाले अशिक्षित होते हैं और उन्हें कानून का पता नहीं होता. कानून जानने के लिए शिक्षित होना जरूरी है. यह बात जिला विधिक प्राधिकरण बलिया के तत्वावधान में बांसडीह इंटर कालेज में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में वक्ताओं ने कही. शिविर का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया.

शिविर में सचिव अनिल कुमार ने कहा कि ड्राइविंग लाइसेंस रहने पर किसी घटना के बाद कानून से बचा जा सकता है. ड्राइविंग लाइसेंस न होने पर वाहन चलाते समय दुर्घटना हो जाने से उम्रकैद की भी सजा हो सकती हैं. देश के 130 करोड़ लोग एक साथ बैठकर कभी निर्णय नहीं ले सकते.

उन्होंने कहा कि अपराध करने वाले अशिक्षित होते हैं और उन्हें कानून की जानकारी नहीं होती. इसके लिए शिक्षा बहुत जरूरी है. इस मौके पर पूर्व चेयरमैन संजय सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, राज प्रकाश सिंह, राजेन्द्र पांडेय, पंचानन्द आदि उपस्थित थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’