- गिरफ्तार युवक आयुष है लखनऊ विश्वविद्यालय का छात्र, बैंक कर्मचारी का पुत्र
- कार निकली चोरी की, लखनऊ के एक डाक्टर ने गोमतीनगर थाने में दर्ज करायी थी रिपोर्ट
बांसडीह : बांसडीह मार्ग राजपुर चट्टी के पास कार-बाइक टक्कर में चार युवकों की मौत के मामले में पुलिस ने लखनऊ विश्वविद्यालय के एक छात्र को गिरफ्तार किया है. यह छात्र बैंक कर्मचारी का बेटा है, उससे बरामद कार चोरी की है.
प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि साहोडीह गांव के निवासी मंटू राजभर(22), मनोज राजभर (19), अनिल राजभर(20) और अखिलेश राजभर(23) मजदूरी कर अपने घर लौट रहे थे.
तभी चारों को रौंदते हुए अनियंत्रित कार गड्ढे में पलट गयी थी. पुलिस ने कार चालक बिहार राज्य के सिवान जनपद अंतर्गत महाराजगंज थाना क्षेत्र के इन्दौली गांव के आयुष सिंह को गिरफ्तार किया है.
आयुष सिंह के पिता अक्षय कुमार सिंह बलिया में यूबीआई बैंक के कर्मचारी हैं. आयुष बलिया शहर में आवास विकास कालोनी में रहने के साथ ही लखनऊ विश्वविद्यालय में बीकाम तृतीय वर्ष का छात्र है.
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस ने आयुष को संबद्ध धाराओं के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि जिस कार से चारों युवकों की मौत हुई थी, उसे आयुष ही चला रहा था.
यह हुंडई कार कार(UP 32 KL 9273) जानकीपुरम, लखनऊ स्थित मेडाक्स अस्पताल में कार्यरत डा. विक्रम की है, जो 09 परवरी को लखनऊ विभूतिखंड गोमतीनगर से चोरी हो गयी थी.
डाक्टर विक्रम ने कार चोरी की रिपार्ट गोमतीनगर थाने में 10 फरवरी को दर्ज कराई है.