नाच में फरमाइशी गाने को लेकर मारपीट, युवक की हत्या

बांसडीहरोड(बलिया)। स्थानीय थानांतर्गत फुलवरिया गांव में सोमवार की रात बारात में आए नाच में गाने की फरमाइश को लेकर हुई मारपीट में घायल एक युवक की मौत हो गई. युवक को धारदार हथियार से मारे जाने का आरोप है. उक्त गांव में आनंद बिन्द के लड़की की शादी के लिए थाना क्षेत्र के ही सरयां गांव से बारात आई थी. जिसमें नाच भी था. नाच में फरमाइशी गाने को लेकर उपजे विवाद में हुई मारपीट में पंकज बिन्द 18 पुत्र अशोक बिन्द गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए बलिया ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. गांव में तनाव है. मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’