
बेल्थरारोड, बलिया. सीएचसी सीयर के नये अधीक्षक डाक्टर राकेश कुमार सिंह ने बुधवार कार्यभार ग्रहण किया सीएमओ डा० जयंत कुमार के आदेश के क्रम में जौनपुर से स्थानांतरित होकर बेल्थरारोड सीएचसी सीयर पहुंचे डा० राकेश कुमार सिंह ने बुधवार को अधीक्षक का कार्य भार ग्रहण करने के बाद बधाई देने वालों का ताता लगा रहा.
डाक्टर लाल चन्द शर्मा को डाक्टर तनवीर आजम द्वारा प्रभारी अधीक्षक का कार्य भार सौंपा गया था. जो आज वरिष्ठता क्रम के आधार पर सीएमओ डा० जयंव कुमार ने अधीक्षक का संपूर्ण दायित्व डा० राकेश कुमार सिंह को सौंपा.
(बेल्थरा रोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE