जेल से कोर्ट पेशी पर आया दहेज हत्या का आरोपी चकमा देकर फरार

न्यायालय परिसर में अफरा तफरी, पहुंचे पुलिस अधीक्षक

बलिया। जिला जज न्यायालय के कोर्ट से पेशी के लिए जेल से लाया गया दहेज हत्या का आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. इस बात की जानकारी होते ही न्यायालय परिसर में अफरा तफरी मच गई. सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, एएसपी, सीओ, कोतवाल सदलबल मौके पर पहुचकर घटना की जानकारी ली. वायरलेस पर जगह जगह भागे आरोपी को गिरफ्तार करने के आदेश गूंजने लगे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

कैदी की फरार होने की खबर होते कचहरी में सनसनी फैल गयी. दोपहर में एक दहेज हत्या के आरोपी राकेश तिवारी निवासी दलई तिवारीपुर थाना रसड़ा निवासी जो विगत दो वर्षो से जेल में था, बुधशार को पेशी के लिए जेल से कोर्ट लाया गया था, उसी दौरान वह कोर्ट से चकमा देकर फरार हो गया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE