रसड़ा (बलिया)| रसड़ा – मऊ मार्ग स्थित गढ़िया गांव के समीप शनिवार की शाम कुत्ते को बचाने में बाइक सवार दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र लाया गया. इसमें महिला की हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया. हालांकि बनारस ले जाते समय महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर रविवार को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
कोतवाली क्षेत्र के खड़कपुरा निवासी लालसा देवी (40) बाजार करके वाहन का इन्तजार कर ही रही थी. उसी गांव के राजेश यादव (38) बाइक से घर लौट रहे थे. लालसा देवी बाइक उन्हें रुकवाकर घर जाने के लिए उनकी बाइक पर बैठ गईं. बाइक से घर लौटते वक्त गढ़िया गांव के समीप उनके रास्ते में एक कुत्ता आ गया. उस कुत्ते को बचाने में बाइक असन्तुलित होकर पलट गयी.
इस हादसे में दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलो की सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र लाया गया, जहां लालसा देवी की हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने रेफर कर दिया. उन्हें बनारस ले जाते समय रास्ते में ही देर रात लालसा देवी ने दम तोड़ दिया. इसकी खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वही दिवाली पर्व पर घर में खुशियों की जगह मातम छा गया.