बलिया। जिलाधिकारी भवानी सिंह खगारौत ने कहा है कि वित्तीय वर्ष समाप्ति के मात्र 10 दिन शेष है. विकास एवं कर्मचारी लब्धियों हेतु आवंटित धनराशि के सदुपयोग का अवसर समाप्त हो जायेगा.
जिलाधिकारी ने आहरण वितरण अधिकारियों से कहा है कि योजना मद की धनराशि लैप्स होने की दशा में संबंधित अधिकारी की वार्षिक प्रविष्टि में टिप्पणी अंकित कर दी जाएगी, तथा अधिकारी/कर्मचारी के नियंत्रक को भी अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु भेज दिया जायेगा.