बलिया. सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अरुण कुमार राय ने बताया है कि प्रेदश सरकार स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की सुरक्षा और भविष्य को लेकर गंभीर है.
इसी संदर्भ में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के अभिभावक से अनुरोध किया है कि अनफिट स्कूल बसों से अपने बच्चों को स्कूल में ना भेजें.
बताते चलें कि हाल ही में इस संबंध में जिला परिवहन यान सुरक्षा समिति की बैठक जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में हुई थी. जिसमें इस बात पर विचार विमर्श हुआ कि स्कूल में चलने वाली अनफिट बसे विद्यार्थियों के लिए नुकसानदेह है, जिनसे कभी भी दुर्घटना हो सकती हैं. परिवहन अधिकारी ने कहा है कि जब तक बसें फिट हालत में ना हो तब तक अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल में बसों से न भेजें.
(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)