विकासखंड हनुमानगंज, रेवती की खराब प्रगति पर डीएम की दिखी नाराजगी

DM's displeasure over poor progress of development block Hanumanganj, Revati

विकासखंड हनुमानगंज, रेवती की खराब प्रगति पर डीएम की दिखी नाराजगी
ज़िलाधिकारी ने की सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 की समीक्षा

बलिया. जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की बैठक जिलाधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई. इसमें सघन मिशन इंद्रधनुष (आईएमआई 5.0) की मॉनिटरिंग के संबंध में ब्लॉकवार कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई.

यह अभियान ७ से १२ अगस्त तक चला था.सभी ब्लॉकों में कितने बच्चों का नियमित टीकाकरण हुआ है, ज़िलाधिकारी ने इसकी विस्तृत जानकारी ली. सीएमओ को निर्देश दिया कि स्वास्थ्य विभाग से संबंधित जो भी प्रोग्राम है उसकी ब्लॉकवार मॉनिटरिंग अनिवार्य रूप से करें.

विकास खंड हनुमानगंज व रेवती में खराब प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सीएमओ को निर्देश दिया कि इसके ज़िम्मेदार अधिकारी का वेतन रोककर अवगत कराएँ. विकासखंड सीयर में आयुष्मान कार्ड बनाने में खराब प्रगति पर निर्देश दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों में आशा बीपीएम मिलकर आयुष्मान कार्ड का कार्य पूर्ण करें.

सीएमओ को यह भी निर्देश दिया कि जिस बीपीएम का कार्य ठीक नहीं हो, उन पर कठोर कार्यवाही की संस्तुति कर भेजें. बैठक में सीडीओ प्रवीण वर्मा, सीएमओ एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे.

बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’