बलिया. आइजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर जिलाधिकारी अदिति सिंह ने सख्त रुख अख्तियार किया है. उन्होंने जनपद के 6 अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी कर दी है. इसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. तन्मय कक्कड़, डीपीआरओ अजय श्रीवास्तव, विद्युत वितरण प्रथम, तृतीय और चतुर्थ के अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता शामिल हैं.
मुख्य चिकित्साधिकारी के यहां ‘सी’ श्रेणी के आवेदन काफी मात्रा में लम्बित थे, जिसकी वजह से जनपद की रैंक प्रभावित हुई. इसके अलावा अन्य जिन अधिकारियों पर कार्रवाई हुई है, उनके यहां भी ‘सी’ श्रेणी के काफी आवेदन आ रहे हैं. इनमें काफी ऐसे आवेदन हैं, जिनमें शिकायत के निस्तारण से असंतुष्ट शिकायतकर्ताओं ने दोबारा शिकायत की है. जिलाधिकारी ने अधिकारियों को चेतावनी दी है कि शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर और भी कड़ी कार्रवाई हो सकती है। इसलिए पूरी जिम्मेदारी से निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए.
(बलिया से कृष्णकांत पाठक रिपोर्ट)